The country's first centralized AC railway station in Bengaluru has been completed. Railway Minister Piyush Goyal has shared pictures of this. At first glance, this station looks like an airport is spread over 4200 sqm. The total cost of preparing it has been stated to be Rs 314 crore. The name of the railway station is Sir M. Visvesvaraya Terminal.
बेंगलुरू में देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी तस्वीरें साझा की हैं. पहली नजर में एयरपोर्ट सा दिखने वाला ये स्टेशन 4200 वर्गमीटर में फैला हुआ है. इसे तैयार करने की कुल लागत 314 करोड़ रुपये बताई गई है. रेलवे स्टेशन का नाम सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल है.
#IndianRailway #Bengaluru #ACRailwayTerminal